Skip to main content

Upcoming Smartphone Technology 2020: स्मार्टफोन कंपनियां इस साल इन पांच टेक्नोलॉजी पर करेंगी फोकस

Upcoming Smartphone Technology 2020: स्मार्टफोन कंपनियां इस साल इन पांच टेक्नोलॉजी पर करेंगी फोकस

 इस  साल हमने देखा कि स्मार्टफोन कंपनियों ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, पंच होल डिस्प्ले या पॉप-अप सेल्फी कैमरा, 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसी टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह से फोकस किया है। अब हम आपको यहां उन टेक्नोलॉजी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अब 2020 में हमें स्मार्टफोन में बड़े पैमाने में देखने को मिलेगी।

2019 के खत्म होने के साथ हम स्मार्टफोन से संबंधित कई नई टेक्नोलॉजी देख चुके हैं, जो अब आने वाले समय में फोकस में रहने वाली है। 5G कनेक्टिविटी से लेकर फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन तक कंपनियां अब यूजर्स को कई आकर्षक टेक्नोलॉजी से अवगत करा रही है। हालांकि इनमें से कुछ टेक्नोलॉजी ऐसी हैं, जो इस साल केवल पेश की गई है, लेकिन पूरी तरह लोगों तक पहुंच नहीं पाई हैं। इस साल हमने देखा कि स्मार्टफोन कंपनियों ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, पंच होल डिस्प्ले या पॉप-अप सेल्फी कैमरा, 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसी टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह से फोकस किया है। अब हम आपको यहां उन टेक्नोलॉजी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अब 2020 में हमें स्मार्टफोन में बड़े पैमाने में देखने को मिलेगी।

5G टेक्नोलॉजी का दुनिया को है बेसब्री से इंतजार


2019 में 5G को कुछ देशों में पेश किया गया था। हालांकि इस टेक्नोलॉजी को कुछ ही इलाकों में शुरू किया गया है। फिलहाल 5G सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन की संख्या भी काफी कम है, लेकिन इस साल 5G टेक्नोलॉजी को कई अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Realme, Xiaomi, Samsung, Huawei जैसी कंपनियां अपने 5G फोन लॉन्च कर चुकी हैं, लेकिन 2020 में सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन को 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च करेंगी।

फोल्डेबल फोन या मल्टिस्क्रीन स्मार्टफोन

इस साल हमें एक नहीं बल्कि कई फोल्डेबल डिवाइस देखने को मिली है, लेकिन इनमें से कोई भी फोल्डेबल डिवाइस अफॉर्डेबल कीमत में लॉन्च नहीं किया गया है। Samsung ने Galaxy Fold के साथ पूरी दुनिया में फोल्डेबल डिवाइस के ट्रेंड की शुरुआत की थी। Huawei ने अपने Mate X फोल्डेबल डिवाइस और Motorola ने Razr फोल्डेबल फोन को पेश कर दिया है और वहीं, दूसरी ओर Xiaomi, OnePlus, Realme जैसी कंपनियों ने भी इशारा कर दिया है कि वें फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रहे हैं। LG ने भी हाल ही में G8X ThinQ Dual Screen फोन को 49,999 रुपये में लॉन्च किया है। हालांकि यह एक फोल्डेबल डिवाइस नहीं है बल्कि यह डिवाइस एक एडिशनल डिस्प्ले वाले केस कवर के साथ आता है। इससे पता चलता है कि हमे 2020 में कई नई फोल्डेबल डिवाइस या मल्टि स्क्रीन डिवाइस देखने को मिल सकती है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और 3D मैपिंग

AI या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस अब पूरी तरह से नई टेक्नोलॉजी नहीं है। पिछले कुछ सालों से हम स्मार्टफोन पर इस टेक्नोलॉजी को देख रहे हैं। हालांकि अभी तक यह टेक्नोलॉजी केवल कैमरा, बैटरी या रैम मैनेजमेंट में इस्तेमाल की जा रही थी। हालांकि इस साल हमे AR या 3D मैपिंग जैसे कई फीचर्स स्मार्टफोन में देखने को मिल सकते हैं। Google Pixel 4 Series इन सब टेक्नोलॉजी का सीधा उदाहरण है। गूगल ने इस फोन में रडार दिया है, जो यूजर्स के इशारों (मोशन) से फोन को ऑपरेट करता है। हमें उम्मीद है कि इस साल स्मार्टफोन कंपनियां इस टेक्नोलॉजी को तेजी से काम कर सकती है।

यूजर हेल्थ और वेलफेयर फीचर्स

दुनिया भर में इस समय स्मार्टफोन की लत तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में Google ने 2019 में एक पहल की थी, जिसमें यूजर्स के लिए एक टूल बनाया गया है, जो उनकी स्मार्टफोन की लत छुड़ाने में मदद करेगा। इस फीचर को डिजिटल वेलबींग के नाम से लॉन्च किया गया है। इसी तरह कई कंपनियां यूजर्स की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए अब हेल्थ फीचर्स पर भी काम कर रही है। उदाहरण के लिए आंखों पर स्मार्टफोन के असर को कम करने के लिए डार्क मोड या नाइट मोड का ऑप्शन देना। अब 2020 में सभी कंपनियां अपने फोन में खुद से डेवलप किए गए यूजर हेल्थ और वेलफेयर फीचर्स देने की ओर फोकस करेंगी।

डिस्प्ले टेक्नोलॉजी

अभी तक हम स्मार्टफोन में 90Hz डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले देख चुके हैं। यहां तक की स्मार्टफोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो भी बढ़ते जा रहा है। Xiaomi ने पिछले साल एक ऐसा फोन दिखाया था, जिसमें कंपनी ने सराउंड डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में डिस्प्ले केवल आगे ही नहीं बल्कि घूम के पीछे की ओर भी जाती है। अब 2020 में भी कंपनियां डिस्प्ले टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह से फोकस करेगी। इसमें कोई शक नहीं है कि आने वाले समय में हमें अपने स्मार्टफोन में 4K पैनल या 100 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो देखने को मिल सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

कम्प्यूटर की पीढियाँ (Generation of Computer in Hindi)

कम्प्यूटर की पीढियाँ (Generation of Computer in Hindi) कंप्यूटर का विकास 16 वीं शताब्दी से शुरू हो गया था तथा आज का आधुनिक कंप्यूटर्स इसका परिणाम है। हालांकि, कंप्यूटर के विकास में तेज़ी से बदलाव आया। प्रत्येक पीढ़ी के बाद, कंप्यूटर के आकार-प्रकार, कार्यप्रणाली और कार्यशीलता में बहुत सुधार हुआ है। वर्तमान के कंप्यूटर काफी आधुनिक और विकशित है। इस क्रम-विकास की अवधि के दौरान, कंप्यूटर में काफी परिवर्तन आये जिसने कंप्यूटरों की नई पीढीयों को जन्म तथा विभिन्न प्रकार की कंप्यूटर का आविष्कार हुआ। जिससे हम  जनरेशन ऑफ कंप्यूटर   (Generation of Computer in Hindi)  के रूप में जानते है तथा इसे पांच अलग चरणों में विभाजित किया गया है। पहली पीढ़ी के कंप्यूटर (1940 – 1956) दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (1956 – 1963) तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (1964 – 1971) चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर (1971 – 1980) पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर (वर्तमान और भविष्य) फर्स्ट जनरेशन ऑफ कंप्यूटर (1940 – 1956) पहले पीढ़ी के कंप्यूटरों में  वैक्यूम ट्यूब  का इस्तेमाल किया गया था। वैक्यूम ट्...

कंप्यूटर कि-बोर्ड के कुछ अनोखे शॉर्टकट्स

      👇 कंप्यूटर कि-बोर्ड के कुछ अनोखे शॉर्टकट्स 👇  हैल्लो दोस्तों मैं सर्वेश शर्मा , आज हम जानेंगे कुछ कंप्यूटर शॉर्टकट्स के बारे में तो जितने ज्यादा शॉर्टकट आपके दिमाग में रहते हैं, आप उतनी ही तेज़ी से कंप्यूटर पर काम कर सकते हैं। तो आप सुनिश्चित करें कि अधिकतम शॉर्टकट आपको पता हों। यहाँ हम कुछ ऐसे ही शॉर्टकट की बात करेंगे जिनके इस्तेमाल से आप काफी हद तक अपना समय बचा सकते हैं, सामान्य शॉर्टकट: किसी भी फाइल या फोल्डर को बिना रीसायकल बिन में पहुंचाए डिलीट करें (परमानेंट डिलीट करें): शॉर्टकट:  Shift + Delete किसी विंडो, डेस्कटॉप या डॉक्यूमेंट के सभी आइटम सेलेक्ट करें: शॉर्टकट:  Ctrl + A ( संपूर्ण टेक्स्ट सेलेक्ट करने के लिए ) शॉर्टकट:  Alt + Enter खुली विंडोज़(या एप्लीकेशन) को आपस में स्विच करे । शॉर्टकट:  Alt + Tab खुली हुई विंडोज (या एप्लीकेशन) को आपस में स्विच करें (विंडोज फ्लिप एरो द्वारा): शॉर्टकट:  Windows logo key + Tab वर्तमान विंडो से पहले जो विंडो आपने खोली थी उसपर जाएँ: शॉर्टकट:  Alt + Esc ...

10 सिक्रेट कंप्यूटर टिप्स् एंड ट्रिक्स: नहीं जानेंगे तो नहीं बन पाएंगे पॉवर यूजर

10 सिक्रेट कंप्यूटर टिप्स् एंड ट्रिक्स: नहीं जानेंगे तो नहीं बन पाएंगे पॉवर यूजर ||SHARMA COMPUTE GYAN Hindi Computer Tips: कई कट्टर कंप्यूटर यूजर्स को लग सकता हैं की, उन्‍हे अब नई ट्रिक सीखने की जरूरत नहीं हैं, लेकिन कंप्‍यूटर में हमेशा सीखने के लिए नई चीजें होती हैं जो आपके स्‍कील को बेहतर बनाने में मदद करती हैं। मेरी शर्त हैं इस आर्टिकलमें आपको कम से कम एक उपयोगी ट्रिक मिलेगी, जिसे आप पहले नहीं जानते थे। मेरा अंतिम लक्ष्य है की आप अपने वर्कफ़्लो से हर एक मूल्यवान सेकंड सेव करने के लिए अधिक प्रॉडक्टिव बनें। ये छोटे, लेकिन अभी तक अव्यक्त विंडोज टिप्स और ट्रिक्स आपके वर्कफ़्लो में बहुत बड़ा अंतर कर सकते हैं- और प्रोसेस में आपका बहुत समय बचा सकते हैं। बेशक, आप हमेशा इन Computer Tips Tricks Hindi को फ्रेंडस् और फैमेली मेंबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वे भी बेहतर पीसी यूजर्स बन सके। Computer Tips Tricks Hindi: PC Tips and Tricks in Hindi: Computer Tricks and Secrets in Hindi: 1) Problem Steps Recorder : Problem Steps Recorder का उपयोग करें यह आसान टूल ऑटो...