Upcoming Smartphone Technology 2020: स्मार्टफोन कंपनियां इस साल इन पांच टेक्नोलॉजी पर करेंगी फोकस
इस साल हमने देखा कि स्मार्टफोन कंपनियों ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, पंच होल डिस्प्ले या पॉप-अप सेल्फी कैमरा, 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसी टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह से फोकस किया है। अब हम आपको यहां उन टेक्नोलॉजी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अब 2020 में हमें स्मार्टफोन में बड़े पैमाने में देखने को मिलेगी।
2019 के खत्म होने के साथ हम स्मार्टफोन से संबंधित कई नई टेक्नोलॉजी देख चुके हैं, जो अब आने वाले समय में फोकस में रहने वाली है। 5G कनेक्टिविटी से लेकर फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन तक कंपनियां अब यूजर्स को कई आकर्षक टेक्नोलॉजी से अवगत करा रही है। हालांकि इनमें से कुछ टेक्नोलॉजी ऐसी हैं, जो इस साल केवल पेश की गई है, लेकिन पूरी तरह लोगों तक पहुंच नहीं पाई हैं। इस साल हमने देखा कि स्मार्टफोन कंपनियों ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, पंच होल डिस्प्ले या पॉप-अप सेल्फी कैमरा, 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसी टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह से फोकस किया है। अब हम आपको यहां उन टेक्नोलॉजी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अब 2020 में हमें स्मार्टफोन में बड़े पैमाने में देखने को मिलेगी।
5G टेक्नोलॉजी का दुनिया को है बेसब्री से इंतजार
2019 में 5G को कुछ देशों में पेश किया गया था। हालांकि इस टेक्नोलॉजी को कुछ ही इलाकों में शुरू किया गया है। फिलहाल 5G सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन की संख्या भी काफी कम है, लेकिन इस साल 5G टेक्नोलॉजी को कई अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Realme, Xiaomi, Samsung, Huawei जैसी कंपनियां अपने 5G फोन लॉन्च कर चुकी हैं, लेकिन 2020 में सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन को 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च करेंगी।
फोल्डेबल फोन या मल्टिस्क्रीन स्मार्टफोन
इस साल हमें एक नहीं बल्कि कई फोल्डेबल डिवाइस देखने को मिली है, लेकिन इनमें से कोई भी फोल्डेबल डिवाइस अफॉर्डेबल कीमत में लॉन्च नहीं किया गया है। Samsung ने Galaxy Fold के साथ पूरी दुनिया में फोल्डेबल डिवाइस के ट्रेंड की शुरुआत की थी। Huawei ने अपने Mate X फोल्डेबल डिवाइस और Motorola ने Razr फोल्डेबल फोन को पेश कर दिया है और वहीं, दूसरी ओर Xiaomi, OnePlus, Realme जैसी कंपनियों ने भी इशारा कर दिया है कि वें फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रहे हैं। LG ने भी हाल ही में G8X ThinQ Dual Screen फोन को 49,999 रुपये में लॉन्च किया है। हालांकि यह एक फोल्डेबल डिवाइस नहीं है बल्कि यह डिवाइस एक एडिशनल डिस्प्ले वाले केस कवर के साथ आता है। इससे पता चलता है कि हमे 2020 में कई नई फोल्डेबल डिवाइस या मल्टि स्क्रीन डिवाइस देखने को मिल सकती है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और 3D मैपिंग
AI या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस अब पूरी तरह से नई टेक्नोलॉजी नहीं है। पिछले कुछ सालों से हम स्मार्टफोन पर इस टेक्नोलॉजी को देख रहे हैं। हालांकि अभी तक यह टेक्नोलॉजी केवल कैमरा, बैटरी या रैम मैनेजमेंट में इस्तेमाल की जा रही थी। हालांकि इस साल हमे AR या 3D मैपिंग जैसे कई फीचर्स स्मार्टफोन में देखने को मिल सकते हैं। Google Pixel 4 Series इन सब टेक्नोलॉजी का सीधा उदाहरण है। गूगल ने इस फोन में रडार दिया है, जो यूजर्स के इशारों (मोशन) से फोन को ऑपरेट करता है। हमें उम्मीद है कि इस साल स्मार्टफोन कंपनियां इस टेक्नोलॉजी को तेजी से काम कर सकती है।
यूजर हेल्थ और वेलफेयर फीचर्स
दुनिया भर में इस समय स्मार्टफोन की लत तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में Google ने 2019 में एक पहल की थी, जिसमें यूजर्स के लिए एक टूल बनाया गया है, जो उनकी स्मार्टफोन की लत छुड़ाने में मदद करेगा। इस फीचर को डिजिटल वेलबींग के नाम से लॉन्च किया गया है। इसी तरह कई कंपनियां यूजर्स की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए अब हेल्थ फीचर्स पर भी काम कर रही है। उदाहरण के लिए आंखों पर स्मार्टफोन के असर को कम करने के लिए डार्क मोड या नाइट मोड का ऑप्शन देना। अब 2020 में सभी कंपनियां अपने फोन में खुद से डेवलप किए गए यूजर हेल्थ और वेलफेयर फीचर्स देने की ओर फोकस करेंगी।
डिस्प्ले टेक्नोलॉजी
अभी तक हम स्मार्टफोन में 90Hz डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले देख चुके हैं। यहां तक की स्मार्टफोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो भी बढ़ते जा रहा है। Xiaomi ने पिछले साल एक ऐसा फोन दिखाया था, जिसमें कंपनी ने सराउंड डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में डिस्प्ले केवल आगे ही नहीं बल्कि घूम के पीछे की ओर भी जाती है। अब 2020 में भी कंपनियां डिस्प्ले टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह से फोकस करेगी। इसमें कोई शक नहीं है कि आने वाले समय में हमें अपने स्मार्टफोन में 4K पैनल या 100 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो देखने को मिल सकता है।
Comments
Post a Comment