ऑफिस हो या घर, यूजसज् ई-मेल्स या किसी निजी काम के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करते ही होंगे। कई लोग कंप्यूटर सीखने के लिए अलग-अलग तरह के कोसज् भी करते हैं। ऐसे में जाहिर है कि आपको कंप्यूटर के बारे में लगभग सब कुछ पता होता होगा। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि कंप्यूटर की-बोडज् में दी गई एफ कीज किस काम आती हैं? F 1 से लेकर F 12 तक इन बटन्स के पीछे क्या फंक्शन्स छिपे हैं। अगर आप इनके बारे में नहीं जानते तो इसमें आपकी मदद हम कर देते हैं।
Function Keys का क्या होता है इस्तेमाल:------
F1: जब भी आप किसी प्रोग्राम में काम कर रहे होते हैं और उसमें आपको किसी भी तरह की मदद चाहिए तो यह कीज प्रेस कर सकते हैं। इससे आपकी स्क्त्रीन पर हेल्प विंडो ओपन हो जाएगी।
F2: अगर आप किसी फाइल या फोल्डर का नाम बदलना चाहते हैं तो उसे सेलेक्ट कर F2 कीज को दबाएं। ऐसा करने से आप फाइल या फोल्डर का नाम बदल पाएंगे।
F3: किसी भी एप में सचज् ओपन करने के लिए इस कीज का प्रयोग किया जा सकता है।
F4: अगर आप किसी विंडो को बंद करना चाहते हैं तो ALT+F4 कीज दबाएं।
F5: किसी भी विंडो या प्रोग्राम को रिफ्रेश करने के लिए यह कीज काम आती है।
F6: अगर आप इंटरनेट ब्राउजर की एड्रेस बार पर कसज्र ले जाना चाहते हैं तो इस कीज को दबाएं।
F8: कंप्यूटर को ऑन करते समय अगर आप बूट मेन्यू में जाना चाहते हैं तो यह कीज दबाएं।
F9: एमएस डॉक्यूमेंट को रिफ्रेश करने और माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल के सेंड ऐंड रिसीव ऑप्शन के लिए ये कीज काम आती है।
F10: अगर आप किसी एप में मेन्यू बार ओपन करना चाहते हैं तो यह कीज काम आती है।
F11: ब्राउजर को फुल स्क्त्रीन या इससे बाहर आने के लिए इस कीज का इस्तेमाल किया जा सकता है।
F12: अगर आप एमएस वर्ड्स पर काम कर रहे हैं तो सेव एज डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए यह कीज दबाएं।
Comments
Post a Comment