Skip to main content

दुनिया के 10 सबसे खतरनाक कम्प्यूटर वायरस___SHARMA_COMPUTE_GYAN

दुनिया के 10 सबसे खतरनाक कम्प्यूटर वायरस

कम्प्यूटर वायरस एक कम्प्यूटर प्रोग्राम (computer program) है जो उपयोगकर्ता की अनुमति के बिना किसी कम्प्यूटर को संक्रमित कर सकता है| विभिन्न प्रकार के मालवेयर (malware) और एडवेयर (adware) प्रोग्राम्स के सन्दर्भ में भी वायरस शब्द का उपयोग सामान्य रूप से होता है| जब एक उपयोगकर्ता फ्लॉपी डिस्क (floppy disk), CD या USB ड्राइव (USB drive) का प्रयोग करता है तो इन उपकरणों के माध्यम से वायरस दूसरे कम्पूटरों में फैलता है| इस लेख में हम दुनिया के 10 सबसे खतरनाक कम्प्यूटर वायरस का विवरण दे रहे हैं|
     कम्प्यूटर वायरस एक कम्प्यूटर प्रोग्राम (computer program) है जो स्वतः ही अपनी प्रतिकृति बना सकता है और उपयोगकर्ता की अनुमति के बिना किसी कम्प्यूटर को संक्रमित कर सकता है| विभिन्न प्रकार के मालवेयर (malware) और एडवेयर (adware) प्रोग्राम्स के सन्दर्भ में भी "वायरस" शब्द का उपयोग सामान्य रूप से होता है| 


आइए जानें दुनिया के 10 सबसे खतरनाक कम्प्यूटर वायरस कौन से हैं?

1. Conficker वायरस


शुरूआत - 2009
प्रसार का माध्यम - सोशल नेटवर्किंग साइट्स
वायरस का प्रभाव - यह वायरस विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा चलने वाले सिस्टम को प्रभावित करता है। इस वायरस का प्रयोग वित्तीय आकड़ों और सूचनाओं को चुराने के लिए किया जाता है। सिस्टम में इस वायरस के आक्रमण के बाद लोकल नेटवर्क से जुड़ी दूसरी डिवाइसेज भी प्रभावित हो जाती है| यह वायरस करोड़ों सरकारी ऑफिस, बिजनेस ऑफिस और घरों में उपयोग हो रहे कम्प्यूटर्स को प्रभावित कर चुका है।

2. Mebroot वायरस

शुरूआत – 2007
प्रसार का माध्यम – वेबसाइट
वायरस का प्रभाव - यह वायरस कम्प्यूटर में डाउनलोड होते ही पूरे सिस्टम को अपने कंट्रोल में ले लेता है और कुछ ही सेकेण्ड में स्वंय का कॉपी होकर हजारों फाइल बना लेता है। इस वायरस से प्रभावित सिस्टम पर हैकर्स किसी भी उपयोगकर्ता के फाइल मैनेजर, रजिस्ट्री एडिटर, वेबकेम, पावर ऑप्शन, रिमोट आईपी स्कैनर आदि पर पूरा कंट्रोल कर लेता है।
3. Leap वायरस

शुरूआत – 2006
प्रसार का माध्यम – संदेश
वायरस का प्रभाव – यह वायरस सर्वप्रथम एप्पल के मैकबुक को प्रभावित किया था| यह वायरस संदेश के माध्यम से i-चैट से जुड़े व्यक्तियों के पास फर्जी संदेश भेजता है| इस वायरस से प्रभावित सिस्टम काफी धीमा हो जाता है|
4. Storm Worm वायरस
शुरूआत - 2006 
प्रसार का माध्यम - हायपरलिंक 
वायरस का प्रभाव - यह वायरस मेल के साथ आने वाले लिंक पर क्लिक करते ही फोन में इन्स्टॉल हो जाता है। जैसे ही यह सिस्टम में डाउनलोड होता है, हैकर्स उस कम्प्यूटर पर नियंत्रण कर इंटरनेट के द्वारा स्मैप (तस्वीर) भेज सकता है।
5. My Doom वायरस

शुरूआत - 2004 
प्रसार का माध्यम - ईमेल 
वायरस का प्रभाव - यह वायरस “mail transaction failed” जैसे शीर्षक के  साथ आता है| यह वायरस मेल बॉक्स के एड्रेस बुक में ट्रांसफर होकर डाटा को समाप्त कर देता है। 
6. Beast Trojan Horse वायरस
शुरूआत - 2002
प्रसार का माध्यम - सॉफ्टवेयर 
वायरस का प्रभाव - यह वायरस कम्प्यूटर में डाउनलोड होते ही पूरे सिस्टम को अपने कंट्रोल में ले लेता है और कुछ ही सेकेण्ड में स्वंय का कॉपी होकर हजारों फाइल बना लेता है। इस वायरस से प्रभावित सिस्टम पर हैकर्स किसी भी उपयोगकर्ता के फाइल मैनेजर, रजिस्ट्री एडिटर, वेबकेम, पावर ऑप्शन, रिमोट आईपी स्कैनर आदि पर पूरा कंट्रोल कर लेता है।
7. अन्ना कुर्निकोवा वायरस
शुरूआत - 2000
प्रसार का माध्यम - ईमेल 
वायरस का प्रभाव - यह वायरस डाटा को प्रभावित करने के साथ ही बहुत तेजी से मेल बॉक्स में फैल जाता है। इस वायरस के साथ टेनिस स्टार “अन्ना कुर्निकोवा” की फोटो अटैच होती है, जिसके कारण इस वायरस को अन्ना कुर्निकोवा वायरस कहते हैं| 
8. I love you वायरस

शुरूआत - 2000 
प्रसार का माध्यम - ईमेल 
वायरस का प्रभाव - यह वायरस I love you  शीर्षक के साथ आता है और इसके साथ Love letter for you अटैचमेंट जुड़ा रहता है| इस मेल को खोलते ही यह वायरस एक्टिव हो जाता है। यह वायरस अपने आप सिस्टम में आ जाता है और उपयोगकर्ता के मेल बॉक्स में मौजूद 50 लोगों को ठीक वही मैसेज भेज देता है जिस संदेश के माध्यम से वह किसी उपयोगकर्ता के सिस्टम में आया था। यह वायरस पूरे मेल और सर्वर सिस्टम को क्रैश कर देता है। यह वायरस अब तक कई बैंकिंग सिस्टम को भी खत्म कर चुका है। इस वायरस के कारण कई पेजर और पेजिंग सर्विसेस को बंद करना पड़ा है| 
9. Melissa वायरस 
शुरूआत - 1999 
प्रसार का माध्यम - ईमेल 
वायरस का प्रभाव - यह वायरस अपने आप सिस्टम में आ जाता है और उपयोगकर्ता के मेल बॉक्स में मौजूद 50 लोगों को ठीक वही मैसेज भेज देता है जिस संदेश के माध्यम से वह किसी उपयोगकर्ता के सिस्टम में आया था। यह वायरस जिस नेटवर्क पर भी हमला करता है तो उसे ओवरलोड कर देता है। इस वायरस के आक्रमण के कारण उपयोगकर्ता की आईडी से एक साथ कई मेल जाने लगता है। इस वायरस का नाम फ्लोरिडा की डांसर के नाम पर रखा गया है|
10. CIH वायरस
शुरूआत - 1988 
प्रसार का माध्यम - हार्ड ड्राइव 
वायरस का प्रभाव – इस वायरस के अटैक से सिस्टम का हार्ड ड्राइव क्रैश हो जाता है। यह वायरस सिस्टम के बायोस (BIOS) चिप को ओवरराइट कर देता है।
कम्प्यूटर वायरस फैलता कैसे है?
कम्प्यूटर वायरस एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में तभी फ़ैल सकता है जब इसका होस्ट एक असंक्रमित कम्प्यूटर में लाया जाता है| उदाहरण के लिए जब एक उपयोगकर्ता फ्लॉपी डिस्क (floppy disk), CD या USB ड्राइव (USB drive) का प्रयोग करता है तो इन उपकरणों के माध्यम से वायरस दूसरे कम्पूटरों में फैलता है| आजकल अधिकांश व्यक्तिगत कम्प्यूटर इंटरनेट और लोकर एरिया नेटवर्क से जुड़े होते हैं और लोकल एरिया नेटवर्क (local area network), वायरस को फैलाने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाता है। इसके अलावा वर्ल्ड वाइड वेब, ई मेल, त्वरित संदेश (Instant Messaging) और संचिका साझा (file sharing) प्रणालियां भी वायरसों को फैलने में मदद करती हैं।
DOSTO:-      यहे थे  १० कंप्यूटर वायरस जिसके बारे में  आपने जाना  अधिक जानकारी के लिए आप                        हमसे  जुड़े रहिये मैं आपका दोस्त  सर्वेश शर्मा,,,
Folllow Me:- 
wtsp : 63967-20965
facebook :- Sarvesh badshah 

Comments

Popular posts from this blog

कम्प्यूटर की पीढियाँ (Generation of Computer in Hindi)

कम्प्यूटर की पीढियाँ (Generation of Computer in Hindi) कंप्यूटर का विकास 16 वीं शताब्दी से शुरू हो गया था तथा आज का आधुनिक कंप्यूटर्स इसका परिणाम है। हालांकि, कंप्यूटर के विकास में तेज़ी से बदलाव आया। प्रत्येक पीढ़ी के बाद, कंप्यूटर के आकार-प्रकार, कार्यप्रणाली और कार्यशीलता में बहुत सुधार हुआ है। वर्तमान के कंप्यूटर काफी आधुनिक और विकशित है। इस क्रम-विकास की अवधि के दौरान, कंप्यूटर में काफी परिवर्तन आये जिसने कंप्यूटरों की नई पीढीयों को जन्म तथा विभिन्न प्रकार की कंप्यूटर का आविष्कार हुआ। जिससे हम  जनरेशन ऑफ कंप्यूटर   (Generation of Computer in Hindi)  के रूप में जानते है तथा इसे पांच अलग चरणों में विभाजित किया गया है। पहली पीढ़ी के कंप्यूटर (1940 – 1956) दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (1956 – 1963) तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (1964 – 1971) चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर (1971 – 1980) पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर (वर्तमान और भविष्य) फर्स्ट जनरेशन ऑफ कंप्यूटर (1940 – 1956) पहले पीढ़ी के कंप्यूटरों में  वैक्यूम ट्यूब  का इस्तेमाल किया गया था। वैक्यूम ट्यूब एक नाजुक कांच का यंत्र था, जो फिलाम

कंप्यूटर कि-बोर्ड के कुछ अनोखे शॉर्टकट्स

      👇 कंप्यूटर कि-बोर्ड के कुछ अनोखे शॉर्टकट्स 👇  हैल्लो दोस्तों मैं सर्वेश शर्मा , आज हम जानेंगे कुछ कंप्यूटर शॉर्टकट्स के बारे में तो जितने ज्यादा शॉर्टकट आपके दिमाग में रहते हैं, आप उतनी ही तेज़ी से कंप्यूटर पर काम कर सकते हैं। तो आप सुनिश्चित करें कि अधिकतम शॉर्टकट आपको पता हों। यहाँ हम कुछ ऐसे ही शॉर्टकट की बात करेंगे जिनके इस्तेमाल से आप काफी हद तक अपना समय बचा सकते हैं, सामान्य शॉर्टकट: किसी भी फाइल या फोल्डर को बिना रीसायकल बिन में पहुंचाए डिलीट करें (परमानेंट डिलीट करें): शॉर्टकट:  Shift + Delete किसी विंडो, डेस्कटॉप या डॉक्यूमेंट के सभी आइटम सेलेक्ट करें: शॉर्टकट:  Ctrl + A ( संपूर्ण टेक्स्ट सेलेक्ट करने के लिए ) शॉर्टकट:  Alt + Enter खुली विंडोज़(या एप्लीकेशन) को आपस में स्विच करे । शॉर्टकट:  Alt + Tab खुली हुई विंडोज (या एप्लीकेशन) को आपस में स्विच करें (विंडोज फ्लिप एरो द्वारा): शॉर्टकट:  Windows logo key + Tab वर्तमान विंडो से पहले जो विंडो आपने खोली थी उसपर जाएँ: शॉर्टकट:  Alt + Esc 'टास्क मेनेजर' को ओपन करें: शॉर्टकट:

10 सिक्रेट कंप्यूटर टिप्स् एंड ट्रिक्स: नहीं जानेंगे तो नहीं बन पाएंगे पॉवर यूजर

10 सिक्रेट कंप्यूटर टिप्स् एंड ट्रिक्स: नहीं जानेंगे तो नहीं बन पाएंगे पॉवर यूजर ||SHARMA COMPUTE GYAN Hindi Computer Tips: कई कट्टर कंप्यूटर यूजर्स को लग सकता हैं की, उन्‍हे अब नई ट्रिक सीखने की जरूरत नहीं हैं, लेकिन कंप्‍यूटर में हमेशा सीखने के लिए नई चीजें होती हैं जो आपके स्‍कील को बेहतर बनाने में मदद करती हैं। मेरी शर्त हैं इस आर्टिकलमें आपको कम से कम एक उपयोगी ट्रिक मिलेगी, जिसे आप पहले नहीं जानते थे। मेरा अंतिम लक्ष्य है की आप अपने वर्कफ़्लो से हर एक मूल्यवान सेकंड सेव करने के लिए अधिक प्रॉडक्टिव बनें। ये छोटे, लेकिन अभी तक अव्यक्त विंडोज टिप्स और ट्रिक्स आपके वर्कफ़्लो में बहुत बड़ा अंतर कर सकते हैं- और प्रोसेस में आपका बहुत समय बचा सकते हैं। बेशक, आप हमेशा इन Computer Tips Tricks Hindi को फ्रेंडस् और फैमेली मेंबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वे भी बेहतर पीसी यूजर्स बन सके। Computer Tips Tricks Hindi: PC Tips and Tricks in Hindi: Computer Tricks and Secrets in Hindi: 1) Problem Steps Recorder : Problem Steps Recorder का उपयोग करें यह आसान टूल ऑटो