Skip to main content

Introduction of Html in Hindi



Html क्या है और Html कैसे सीखें? 


इस लेख पर हम सीखेंगे, What is Html in hindi. ( Html क्या है? ) दोस्तो अगर आप  एक  Web Devloper या Website Designer के field में जाना चाहते है तो आपको इसकी शुरुवात Html सीखने से करनी चाहिये। Html एक बुनियादी चीज है, इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये।तो आइये वेलकम my ब्लॉग Sharma compute Gyan













वैसे तो Html सीखना  Programming language जैसे – Java, PHP, JavaScript, Python, C++ etc. सीखने के मुकाबले काफी सरल है, पर क्योंकि यह एक बुनियादी चीज है। तो इस Field में आगे बढ़ने के लिये आपको Markup language जैसे – Html , Xml etc. को सीखना बेहद जरूरी है।
अपने इस Html tutorial in Hindi में हम आपको सिखायेंगे What is Html in Hindi. ( Html क्या है? )  और यह कैसे काम करता है । तो चलिये शुरू करते है।

What is Html In Hindi (Html क्या है? )

Html  एक Markup language है। जिसे Hypertext markup language कहा जाता है। Html Web pages बनाने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है । Html language का use करके हम को यह समझाते है कि, हमारे Web page की information user को कैसी दिखनी चाहिए। आप अभी जिस Website को पढ़ रहे है इसका भी Structure Html language के इस्तेमाल से ही किया गया है। Hypertext और markup यह दो अलग शब्द है, जिनकी परिभाषा कुछ इस प्रकार है।
Hypertext दो web pages को आपस मे एक text के अंदर जोड़े रखता है । ताकि जब कोई user उस text  के ऊपर क्लिक करे तो वह उसे अगले web page पर पंहुचा दे। इस प्रकार, Web pages पर उपलब्ध लिंक को hypertext कहा जाता है।
  • Markup language किसी भी web page के Structure को बनाने के काम में आती है। Html के अलावा DHTML, XHTML, XML XSLT etc. भी markup language है। परन्तु Html सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली language है।
        History of Hypertext markup language-:
Html की शुरुवात 1990 में Tim-Berners-Lee (जो कि भौतिक विज्ञानी Contractor के रूप में एक French Organization में कार्यरत थे) ने की थी। शुरुवात में Html language का इस्तेमाल Document Sharing के लिये किया जाता था। कुछ समय बीतने के बाद आखिरकार Lee ने html को Specified करते हुए Browser और Software को लिखा। उसके बाद अब तक Web page Create करने में Html language का ही use होता आ रहा है। अगर आप Html language अच्छे से सिख जाये तो एक Website बनाना आपके लिये आसान हो जायेगा।
अब क्योंकि Html सबसे ज्यादा use की जाने वाली markup language है, तो सबसे बड़ा सवाल यही है कि, html कैसे सीखें ? तो चलिये अब तक आप जान चुके होंगे html क्या है? What is html in Hindi. अब आपको बताते है कि, Html language कैसे सीखे

Html कैसे सीखें? ( How to learn html in Hindi )

Html कैसे सीखें? Html सीखने के लिये सबसे जरूरी है, html tags का ज्ञान होना । Html में कई प्रकार के Codes होते है। जिन्हें html tag कहा जाता है। जो Browser को यह बताते है, कि tag के अंदर लिखे गये text को web page में कहाँ और कैसे दिखाना है। यह सभी html tag कंप्यूटर में पहले से ही Program किये गए होते है। इसीलिए जैसे ही आप browser को इन codes की help से Command देते है, तो वह तुरंत इन Html tag की language को  समझ कर  Web page में show कर देता है। वैसे तो Html tag की list बहुत लंबी है पर कुछ basic tages जो मूल रूप से प्रयोग में आते है। इस प्रकार है।
Html Basic tags.
1. Html tag – <html>
2. Head tag- <head>
3. Title tag- <title>
4. Body tag- <body>
5. Heading tag- <h1>
6. Paragraph tag- <p>
7. Line break tag- <br/>
8. Centering content tag- <center>
9. Horizontal line tag- <hr>
और भी कई सारे tag होते है। जिन्हें एक पोस्ट में बता पाना काफी मुश्किल है। क्योंकि अभी हम बात कर रहे है, What is html in hindi (html क्या है?) तो यहां हम आपको basic चिजे बताएंगे । अपनी अगली पोस्ट Html कैसे सीखें ? पर हम लगभग सभी tags और उनका क्या काम होता है और इन्हें कैसे इस्तेमाल करे? इस बारे में पूरी जानकारी देंगे ।
html tag को दो Catagory में विभाजित किया जाता है।
1.  Paired tag – इन tages का दूसरा नाम Container tag होता है। जिनका इस्तेमाल Pair के रूप में किया जाता है । यानी इन tags के Opning और Closing tag  दोनों होते है।
For example- Html tag का Opening tag <html> है, और Closing tag </html> होता है। ऐसे ही बाकी tag के आगे भी forward slash / लगाकर उन्हें  close किया जाता है।
इसका मतलब इनका सही से उपयोग करने के लिए आपको इन दोनों tag का इस्तेमाल करना होगा। तभी आप एक web page create कर पायेंगे।
2. Unpaired tag– इन tag को empty tag भी कहा जाता है। इनका कोई closing tag नही होता है। line break tag <br/> इसी catagory में आता है।
तो उम्मीद है, अब तक आप जान गए होंगे html क्या है? What is html in hindi. तो चलिये अब सीखते है, कि Html language का use करके एक basic web page कैसे बनाये ।

Html से Simple Web page कैसे बनाये?

Html से web page Create करने के लिए आपको अपने Computer पर Notepad को Open कर लेना है। बेहतर Coding experience के लिये आप Notepad++ का use कर सकते है। अब simply नीचे बतायी गयी method को समझे ।
Basic Html Document.
<!DOCTYPE Html>
<html>
<Head>
<title> What is html in hindi </title>
</Head>
<body>
<h1> Sharma compute Gyan</h1>
<p> Hypertext markup language </p>
</body>
</html>
Read also -:

Explain Basic html Document in hindi -:

● यहां पर <!DOCTYPE Html> एक तरह का घोषणा पत्र है, कंप्यूटर के लिये। जिसके माध्यम से कंप्यूटर को यह बताया जाता है कि तैयार किया गया Document Html language में है।
● उसके बाद  html opening tag (<html>)  से Web page बनाने की शुरुआत की जाती है । बाकी सारे tag html Opening tag और Html Closing tag के बीच मे आते है।
https://www.youtube.com/channel/UCHgJWv0Ju-NQVcsBSm3xENA
        
PLZ Follow Me MY YouTube Chenal    ↑
● head tag (<head>) Html tag के नीचे लगाया जाता है । इसके बीच मे title tag (<title> ) लगाया जाता है। title लिखने के बाद उसे title Closing tag ( </title> ) की मदद से बंद किया जाता है, फिर head tag को भी उसके closing tag(</head> ) से बंद किया जाता है।
● अब body tag ( <body> ) की शुरुवात होती है। इसके नीचे heading व paragraph etc. लिखने के लिये   heading tag ( <h1> ), Paragraph tag ( <p> ) व उनके closing tag ( </h1> ) and ( </p> )  लगाये जाते है। जिसके बाद body tag को उसके Closing tag ( </body> ) के साथ बंद किया जाता है।
● अब अंत मे Html के closing tag ( </html> ) की मदद से इस पूरे html Document को close कर दिया जाता है।
अब इस पूरे Document को Save कर लीजिये । इस document को Save करते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान देना है । जैसे – File name  को .html, Save as file को All files तथा Unicode  को ANSI Select करके Save करे। पूरे Document को html में save करने के बाद आप इसे Browse करके check कर सकते है।
तो उम्मीद है, अब तक आप जान गए होंगे What is html in hindi. ( html क्या है? ) । अपने  सवालो को पूछने के लिए हमे नीचे Comment जरूर करे। अपनी अगली पोस्ट में हम आपको Html कैसे सीखें इस बारे में बताएंगे जिसका लिंक आपको यहां पर
मिल जायेगा । अंत मे इस पोस्ट को like, share करना बिल्कुल न भूले । thanks.

Comments

  1. This information is meaningful and magnificent which you have shared here about the html tutorial. I am impressed by the details that you have shared in this post and It reveals how nicely you understand this subject. I would like to thanks for sharing this article here. html tutorial in hindi

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कम्प्यूटर की पीढियाँ (Generation of Computer in Hindi)

कम्प्यूटर की पीढियाँ (Generation of Computer in Hindi) कंप्यूटर का विकास 16 वीं शताब्दी से शुरू हो गया था तथा आज का आधुनिक कंप्यूटर्स इसका परिणाम है। हालांकि, कंप्यूटर के विकास में तेज़ी से बदलाव आया। प्रत्येक पीढ़ी के बाद, कंप्यूटर के आकार-प्रकार, कार्यप्रणाली और कार्यशीलता में बहुत सुधार हुआ है। वर्तमान के कंप्यूटर काफी आधुनिक और विकशित है। इस क्रम-विकास की अवधि के दौरान, कंप्यूटर में काफी परिवर्तन आये जिसने कंप्यूटरों की नई पीढीयों को जन्म तथा विभिन्न प्रकार की कंप्यूटर का आविष्कार हुआ। जिससे हम  जनरेशन ऑफ कंप्यूटर   (Generation of Computer in Hindi)  के रूप में जानते है तथा इसे पांच अलग चरणों में विभाजित किया गया है। पहली पीढ़ी के कंप्यूटर (1940 – 1956) दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (1956 – 1963) तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (1964 – 1971) चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर (1971 – 1980) पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर (वर्तमान और भविष्य) फर्स्ट जनरेशन ऑफ कंप्यूटर (1940 – 1956) पहले पीढ़ी के कंप्यूटरों में  वैक्यूम ट्यूब  का इस्तेमाल किया गया था। वैक्यूम ट्यूब एक नाजुक कांच का यंत्र था, जो फिलाम

कंप्यूटर कि-बोर्ड के कुछ अनोखे शॉर्टकट्स

      👇 कंप्यूटर कि-बोर्ड के कुछ अनोखे शॉर्टकट्स 👇  हैल्लो दोस्तों मैं सर्वेश शर्मा , आज हम जानेंगे कुछ कंप्यूटर शॉर्टकट्स के बारे में तो जितने ज्यादा शॉर्टकट आपके दिमाग में रहते हैं, आप उतनी ही तेज़ी से कंप्यूटर पर काम कर सकते हैं। तो आप सुनिश्चित करें कि अधिकतम शॉर्टकट आपको पता हों। यहाँ हम कुछ ऐसे ही शॉर्टकट की बात करेंगे जिनके इस्तेमाल से आप काफी हद तक अपना समय बचा सकते हैं, सामान्य शॉर्टकट: किसी भी फाइल या फोल्डर को बिना रीसायकल बिन में पहुंचाए डिलीट करें (परमानेंट डिलीट करें): शॉर्टकट:  Shift + Delete किसी विंडो, डेस्कटॉप या डॉक्यूमेंट के सभी आइटम सेलेक्ट करें: शॉर्टकट:  Ctrl + A ( संपूर्ण टेक्स्ट सेलेक्ट करने के लिए ) शॉर्टकट:  Alt + Enter खुली विंडोज़(या एप्लीकेशन) को आपस में स्विच करे । शॉर्टकट:  Alt + Tab खुली हुई विंडोज (या एप्लीकेशन) को आपस में स्विच करें (विंडोज फ्लिप एरो द्वारा): शॉर्टकट:  Windows logo key + Tab वर्तमान विंडो से पहले जो विंडो आपने खोली थी उसपर जाएँ: शॉर्टकट:  Alt + Esc 'टास्क मेनेजर' को ओपन करें: शॉर्टकट:

10 सिक्रेट कंप्यूटर टिप्स् एंड ट्रिक्स: नहीं जानेंगे तो नहीं बन पाएंगे पॉवर यूजर

10 सिक्रेट कंप्यूटर टिप्स् एंड ट्रिक्स: नहीं जानेंगे तो नहीं बन पाएंगे पॉवर यूजर ||SHARMA COMPUTE GYAN Hindi Computer Tips: कई कट्टर कंप्यूटर यूजर्स को लग सकता हैं की, उन्‍हे अब नई ट्रिक सीखने की जरूरत नहीं हैं, लेकिन कंप्‍यूटर में हमेशा सीखने के लिए नई चीजें होती हैं जो आपके स्‍कील को बेहतर बनाने में मदद करती हैं। मेरी शर्त हैं इस आर्टिकलमें आपको कम से कम एक उपयोगी ट्रिक मिलेगी, जिसे आप पहले नहीं जानते थे। मेरा अंतिम लक्ष्य है की आप अपने वर्कफ़्लो से हर एक मूल्यवान सेकंड सेव करने के लिए अधिक प्रॉडक्टिव बनें। ये छोटे, लेकिन अभी तक अव्यक्त विंडोज टिप्स और ट्रिक्स आपके वर्कफ़्लो में बहुत बड़ा अंतर कर सकते हैं- और प्रोसेस में आपका बहुत समय बचा सकते हैं। बेशक, आप हमेशा इन Computer Tips Tricks Hindi को फ्रेंडस् और फैमेली मेंबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वे भी बेहतर पीसी यूजर्स बन सके। Computer Tips Tricks Hindi: PC Tips and Tricks in Hindi: Computer Tricks and Secrets in Hindi: 1) Problem Steps Recorder : Problem Steps Recorder का उपयोग करें यह आसान टूल ऑटो