Whatsapp की voice कॉल रिकॉर्ड कैसे करे ।।शर्मा_कंप्यूट_ज्ञान आप सभी ने कभी न कभी यह महसूस ज़रूर किया होगा कि फोन पर कॉल करने के दौरान उसे रिकॉर्ड कर सकते हैं, लेकिन WhatsApp पर किसी से कॉल करने पर क्या उसे रिकॉर्ड किया जा सकता है। हां, ज़रूर, फेसबुक के इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp में आप एक ट्रिक की मदद से कोई भी कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। 1- सबसे पहले क्यूब कॉल रिकॉर्डर (Cube Call Recorder) ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करें। ऐप ओपन करने के बाद व्हाट्सऐप पर जाएं। 2- इसके बाद उस व्यक्ति को कॉल लगाएं जिससे आपको बात करनी है। 3- अगर आपको कॉलिंग के दौरान क्यूब कॉल विजेट दिखाई देता है तो इसका मतलब यह आपके फोन में काम कर रहा है। 4- अगर आपको error शो होता है तो एक बार फिर क्यूब कॉल रिकॉर्डर को खोलें। इस बार आपको ऐप के सेटिंग सेक्शन में जाना है और यहां आपको वॉयस कॉल में Force VoIP पर क्लिक करना है। 5- एक बार फिर व्हाट्सऐप से कॉल लगाएं और देखें कि क्या अब क्यूब कॉल रिकॉर्डर का विजेट शो हो रहा है या नहीं। 6- अगर आपके फोन में दोबारा error दिखाता है तो इसका मतलब यह आपके फोन पर काम नहीं करेगा...
Online Learning Platform
Comments
Post a Comment