कंप्यूटर का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें ???
आपने कंप्यूटर का पासवर्ड भूल जाने की बात की है, पर ये स्पष्ट नहीं किया कि कंप्यूटर में किस चीज़ का पासवर्ड? न ही आपने ऑपरेटिंग सिस्टम का जिक्र किया है।
इसीलिए इस उत्तर में मैंने लॉकस्क्रीन/एडमिन पासवर्ड भूल जाने का अर्थ लिया है।
पहले बात करते हैं लिनक्स/उबुन्टु की (क्यूंकि, "क्यों नहीं !")—
• साधारणतः लिनक्स सिस्टम में पहला यूजर एडमिन होता है। इसका मतलब अगर कंप्यूटर आपसे एडमिनिस्ट्रेटिव पासवर्ड मांग रहा है तो आपको इसी व्यक्ति का पासवर्ड डालना है। पर आप तो यही भूल गए हैं ! अब क्या ?
अब आपको पासवर्ड रिसेट करना पड़ेगा। इसके लिए आपको रिकवरी मोड में बूट करना है।
• सबसे पहले तो कंप्यूटर को बूट कीजिये। अब जैसे ही बायोस स्क्रीन[1] दिखाई दे, "शिफ्ट" दबाइये। (अगर आप UEFI बायोस में हैं तो आपको Esc दबाना है). अब आपको कुछ ऐसी स्क्रीन दिखाई देगी —
• अब नीचे वाले एरो बटन का इस्तेमाल करके आप सेकंड वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिये। (जिसमें रिकवरी मोड लिखा है) . और एंटर दबा दीजिये।
• अब कुछ ऐसा दिखाई देगा —
अब फिर से एरो बटन का इस्तेमाल करते हुए आप root वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये (सेकंड लास्ट में है). और एंटर दबा दीजिये।
अब आपको रुट प्रॉम्प्ट दिखाई देगा। जो कुछ ऐसा होगा —
1. root@ubuntu:~ #
अभी हम फाइल सिस्टम के रीड ओनली मोड में हैं। अब हमें इसमें राइट(write) परमिशन डालना है। इसके लिए ये लिखेंगे —
1. mount -o remount ,rw /
• अब हम passwd कमांड का इस्तेमाल करके यूजर पासवर्ड सेट कर सकते हैं। जैसे मैंने यहां उदहारण के तौर पर पासवर्ड सेट किया है - quoraislove (मतलब इसकी जगह पर आप अपना मनपसंद पासवर्ड लिखिए )
1. root@ubuntu:~# passwd quoraislove
2. Enter new UNIX password:
3. Retype new UNIX password:
4. passwd: password updated successfully
5. root@ubuntu:~#
6.
अब रिबूट कीजिये और आपका पासवर्ड रिसेट हुआ मिलेगा!
आसान थ न।
https://sharmacg.blogspot.com/
धन्यवाद दोस्तों
Mobile No........8755927126
आपने कंप्यूटर का पासवर्ड भूल जाने की बात की है, पर ये स्पष्ट नहीं किया कि कंप्यूटर में किस चीज़ का पासवर्ड? न ही आपने ऑपरेटिंग सिस्टम का जिक्र किया है।
इसीलिए इस उत्तर में मैंने लॉकस्क्रीन/एडमिन पासवर्ड भूल जाने का अर्थ लिया है।
पहले बात करते हैं लिनक्स/उबुन्टु की (क्यूंकि, "क्यों नहीं !")—
• साधारणतः लिनक्स सिस्टम में पहला यूजर एडमिन होता है। इसका मतलब अगर कंप्यूटर आपसे एडमिनिस्ट्रेटिव पासवर्ड मांग रहा है तो आपको इसी व्यक्ति का पासवर्ड डालना है। पर आप तो यही भूल गए हैं ! अब क्या ?
अब आपको पासवर्ड रिसेट करना पड़ेगा। इसके लिए आपको रिकवरी मोड में बूट करना है।
• सबसे पहले तो कंप्यूटर को बूट कीजिये। अब जैसे ही बायोस स्क्रीन[1] दिखाई दे, "शिफ्ट" दबाइये। (अगर आप UEFI बायोस में हैं तो आपको Esc दबाना है). अब आपको कुछ ऐसी स्क्रीन दिखाई देगी —
• अब नीचे वाले एरो बटन का इस्तेमाल करके आप सेकंड वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिये। (जिसमें रिकवरी मोड लिखा है) . और एंटर दबा दीजिये।
• अब कुछ ऐसा दिखाई देगा —
अब फिर से एरो बटन का इस्तेमाल करते हुए आप root वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये (सेकंड लास्ट में है). और एंटर दबा दीजिये।
अब आपको रुट प्रॉम्प्ट दिखाई देगा। जो कुछ ऐसा होगा —
1. root@ubuntu:~ #
अभी हम फाइल सिस्टम के रीड ओनली मोड में हैं। अब हमें इसमें राइट(write) परमिशन डालना है। इसके लिए ये लिखेंगे —
1. mount -o remount ,rw /
• अब हम passwd कमांड का इस्तेमाल करके यूजर पासवर्ड सेट कर सकते हैं। जैसे मैंने यहां उदहारण के तौर पर पासवर्ड सेट किया है - quoraislove (मतलब इसकी जगह पर आप अपना मनपसंद पासवर्ड लिखिए )
1. root@ubuntu:~# passwd quoraislove
2. Enter new UNIX password:
3. Retype new UNIX password:
4. passwd: password updated successfully
5. root@ubuntu:~#
6.
अब रिबूट कीजिये और आपका पासवर्ड रिसेट हुआ मिलेगा!
आसान थ न।
https://sharmacg.blogspot.com/
धन्यवाद दोस्तों
Mobile No........8755927126
Comments
Post a Comment