Skip to main content

HTML Headings

Introduction to HTML Headings 

जब आप कोई paragraph लिखते है तो उससे पहले उसका shorter version heading के रूप में define करते है। Heading से reader को पता चल जाता है की आगे दिए जा रहे paragraph में किस विषय पर चर्चा की गयी है।
Video Heading:-- https://youtu.be/ZSZiGN3aoos
जब भी कोई reader किसी article को पढता है तो सबसे पहले वह एक बार सभी headings को देखता है और उसके बाद article को पढ़ना start करता है। ऐसा reader ये check करने के लिए करता है की जिस information को वह ढूँढ रहा है वह उस article में है या नहीं।
Headings define करके आप readers को अपने article का एक short version provide करते है जिससे reader उस article में provide की गयी information का अंदाजा लगा पाता है।
जब भी आप किसी text को heading के रूप में define करते है तो वह webpage में बड़ा और bold दिखाई पड़ता है। इससे webpage में headings normal text से अलग show होती है। लेकिन text को बड़ा और bold show करने के लिए आपको उसे heading के रूप में नहीं define करना चाहिए।
HTML में जब भी आप कोई heading define करते है तो automatically उसके पहले और बाद में space (line break) add हो जाता है। इससे headings को अलग से unique दिखने में मदद मिलती है और user का ध्यान जल्दी उन पर जाता है।
Search engines किसी article की headings को उस article को structure और index करने के लिए use करते है। इसलिए आपको अपने webpages में headings का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

Types of HTML Headings

HTML आपको 6 level की headings provide करती है। इनका प्रयोग क्रमशः topics और subtopics को define करने के लिया किया जाता है। इनकी list निचे दी जा रही है। 
  1. <h1> – यह सबसे महत्वपूर्ण heading tag होता है। यह article की main heading को define करने के लिए use किया जाता है। इसे आपको पुरे document में एक ही बार use करना चाहिए। Search engine crawlers इस tag से पता लगाते है की कोई article किस बारे में है। 
  2. <h2> – यह subheading tag होता है। इसके द्वारा आप subheadings define करते है। किसी बड़े section को आप इस tag द्वारा कई sections में divide कर सकते है। 
  3. <h3> – यह minor heading tag होता है। इस heading के द्वारा आप subtopics को भी कई minor topics में define करके represent कर सकते है। 
  4. <h4> – यह fourth level का heading tag होता है इससे आप और भी deep level पर content को sections में divide कर सकते है। 
  5. <h5> – यह fifth level heading tag होता है और इससे भी आप headings को define करते है। लेकिन इसे deep level पर content को define करने के लिए use किया जाता है। 
  6. <h6> – यह sixth level heading tag है इससे भी आप heading define कर सकते है। यह heading normal text के बहुत करीब होती है। इससे आप कई topics को list के रूप में present कर सकते है। 
  7. Example of HTML Headings

    निचे HTML में headings को use करने का simple उदाहरण निचे दिया जा रहा है। 
    <!DOCTYPE html>
    <html>
    <head>
    <title>HTML Headings Example</title>
    </head>
    <body>

    <h1>This is main heading</h1>
    <h2>This is subheading</h2>
    <h3>This is minor heading</h3>
    <h4>This is 4th level heading</h4>
    <h5>This is 5th level heading</h5>
    <h6>This is 6th level heading</h6>
    </body>
    </html>
ऊप दिए गए उदाहरण में सभी headings को प्रयोग किया गया है। यह उदाहरण निचे दिया गया output generate करता है।
HTML-headings-example-in-Hindi

Comments

Popular posts from this blog

कम्प्यूटर की पीढियाँ (Generation of Computer in Hindi)

कम्प्यूटर की पीढियाँ (Generation of Computer in Hindi) कंप्यूटर का विकास 16 वीं शताब्दी से शुरू हो गया था तथा आज का आधुनिक कंप्यूटर्स इसका परिणाम है। हालांकि, कंप्यूटर के विकास में तेज़ी से बदलाव आया। प्रत्येक पीढ़ी के बाद, कंप्यूटर के आकार-प्रकार, कार्यप्रणाली और कार्यशीलता में बहुत सुधार हुआ है। वर्तमान के कंप्यूटर काफी आधुनिक और विकशित है। इस क्रम-विकास की अवधि के दौरान, कंप्यूटर में काफी परिवर्तन आये जिसने कंप्यूटरों की नई पीढीयों को जन्म तथा विभिन्न प्रकार की कंप्यूटर का आविष्कार हुआ। जिससे हम  जनरेशन ऑफ कंप्यूटर   (Generation of Computer in Hindi)  के रूप में जानते है तथा इसे पांच अलग चरणों में विभाजित किया गया है। पहली पीढ़ी के कंप्यूटर (1940 – 1956) दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (1956 – 1963) तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (1964 – 1971) चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर (1971 – 1980) पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर (वर्तमान और भविष्य) फर्स्ट जनरेशन ऑफ कंप्यूटर (1940 – 1956) पहले पीढ़ी के कंप्यूटरों में  वैक्यूम ट्यूब  का इस्तेमाल किया गया था। वैक्यूम ट्...

कंप्यूटर कि-बोर्ड के कुछ अनोखे शॉर्टकट्स

      👇 कंप्यूटर कि-बोर्ड के कुछ अनोखे शॉर्टकट्स 👇  हैल्लो दोस्तों मैं सर्वेश शर्मा , आज हम जानेंगे कुछ कंप्यूटर शॉर्टकट्स के बारे में तो जितने ज्यादा शॉर्टकट आपके दिमाग में रहते हैं, आप उतनी ही तेज़ी से कंप्यूटर पर काम कर सकते हैं। तो आप सुनिश्चित करें कि अधिकतम शॉर्टकट आपको पता हों। यहाँ हम कुछ ऐसे ही शॉर्टकट की बात करेंगे जिनके इस्तेमाल से आप काफी हद तक अपना समय बचा सकते हैं, सामान्य शॉर्टकट: किसी भी फाइल या फोल्डर को बिना रीसायकल बिन में पहुंचाए डिलीट करें (परमानेंट डिलीट करें): शॉर्टकट:  Shift + Delete किसी विंडो, डेस्कटॉप या डॉक्यूमेंट के सभी आइटम सेलेक्ट करें: शॉर्टकट:  Ctrl + A ( संपूर्ण टेक्स्ट सेलेक्ट करने के लिए ) शॉर्टकट:  Alt + Enter खुली विंडोज़(या एप्लीकेशन) को आपस में स्विच करे । शॉर्टकट:  Alt + Tab खुली हुई विंडोज (या एप्लीकेशन) को आपस में स्विच करें (विंडोज फ्लिप एरो द्वारा): शॉर्टकट:  Windows logo key + Tab वर्तमान विंडो से पहले जो विंडो आपने खोली थी उसपर जाएँ: शॉर्टकट:  Alt + Esc ...

10 सिक्रेट कंप्यूटर टिप्स् एंड ट्रिक्स: नहीं जानेंगे तो नहीं बन पाएंगे पॉवर यूजर

10 सिक्रेट कंप्यूटर टिप्स् एंड ट्रिक्स: नहीं जानेंगे तो नहीं बन पाएंगे पॉवर यूजर ||SHARMA COMPUTE GYAN Hindi Computer Tips: कई कट्टर कंप्यूटर यूजर्स को लग सकता हैं की, उन्‍हे अब नई ट्रिक सीखने की जरूरत नहीं हैं, लेकिन कंप्‍यूटर में हमेशा सीखने के लिए नई चीजें होती हैं जो आपके स्‍कील को बेहतर बनाने में मदद करती हैं। मेरी शर्त हैं इस आर्टिकलमें आपको कम से कम एक उपयोगी ट्रिक मिलेगी, जिसे आप पहले नहीं जानते थे। मेरा अंतिम लक्ष्य है की आप अपने वर्कफ़्लो से हर एक मूल्यवान सेकंड सेव करने के लिए अधिक प्रॉडक्टिव बनें। ये छोटे, लेकिन अभी तक अव्यक्त विंडोज टिप्स और ट्रिक्स आपके वर्कफ़्लो में बहुत बड़ा अंतर कर सकते हैं- और प्रोसेस में आपका बहुत समय बचा सकते हैं। बेशक, आप हमेशा इन Computer Tips Tricks Hindi को फ्रेंडस् और फैमेली मेंबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वे भी बेहतर पीसी यूजर्स बन सके। Computer Tips Tricks Hindi: PC Tips and Tricks in Hindi: Computer Tricks and Secrets in Hindi: 1) Problem Steps Recorder : Problem Steps Recorder का उपयोग करें यह आसान टूल ऑटो...