Skip to main content

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
  • (A) वॉन न्यूमेन
  • (B) जे एस किल्बी
  • (C) चार्ल्स बैबेज
  • (D) इनमें से कोई नहीं
2. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
  • (A) ATARIS
  • (B) ENIAC
  • (C) TANDY
  • (D) NOVELLA

  • 3. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
    • (A) 1949
    • (B) 1951
    • (C) 1946
    • (D) 1947

    • 4. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
      • (A) 1977
      • (B) 2000
      • (C) 1955
      • (D) 1960
    • 5. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
      • (A) गणना करनेवाला
      • (B) संगणक
      • (C) हिसाब लगानेवाला
      • (D) परिगणक
      6. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
      • (A) 5 दिसम्बर
      • (B) 14 दिसम्बर
      • (C) 22 दिसम्बर
      • (D) 2 दिसम्बर

      7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
      • (A) Central Processing Unit
      • (B) Central Problem Unit
      • (C) Central Processing Union
      • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 8. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
    • (A) Google
    • (B) Yahoo
    • (C) Baidu
    • (D) Wolfram Alpha
    9. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
    • (A) माऊस
    • (B) की-बोर्ड
    • (C) स्कैनर
    • (D) इनमें से सभी
    10. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
    • (A) 1024 बाइट
    • (B) 1024 मेगाबाइट
    • (C) 1024 गीगाबाइट
    • (D) इनमें से कोई नहीं
    11. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
    • (A) 1024 KB
    • (B) 1024 MB
    • (C) 1024 GB
    • (D) 1024 TB
    12. 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
    • (A) 1024 KB
    • (B) 1024 MB
    • (C) 1024 GB
    • (D) 1024 TB
    13. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
    • (A) क्रोमियम से
    • (B) आयरन औकसाइड से
    • (C) सिल्वर से
    • (D) सिलिकॉन से
    14. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?
    • (A) higher text transfer protocol
    • (B) higher transfer tex protocol
    • (C) hybrid text transfer protocol
    • (D) hyper text transfer protocol
    15. किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?
    • (A) बेसिक
    • (B) जावा
    • (C) लोगो
    • (D) पायलट
    16. एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?
    • (A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
    • (B) नोटबुक कंप्यूटर
    • (C) वर्कस्टेशन
    • (D) पी. डी. ए.
    17. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?
    • (A) मशीन से निम्न-स्तर तक
    • (B) निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक
    • (C) उच्च स्तर से कोडांतरण तक
    • (D) कोडांतरण से मशीन तक
    18. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?
    • (A) एक प्रोसेसर द्वारा
    • (B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
    • (C) बिना किसी प्रोसेसर के
    • (D) इनमें से कोई नहीं
    19. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?
    • (A) बबल मेमोरीज
    • (B) फ्लॉपी डिस्क
    • (C) सी डी–रोम
    • (D) कोर मेमोरीज
    20. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
    • (A) माइक्रो
    • (B) प्रोसेसर
    • (C) आउटपुट
    • (D) अर्थमैटिक/लॉजिक
    21. CPU के ALU में होते हैं ?
    • (A) RAM स्पेस
    • (B) रजिस्टर
    • (C) बाइट स्पेस
    • (D) इनमें से सभी

    22. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
    • (A) डिस्क यूनिट
    • (B) मोडम
    • (C) ALU
    • (D) कंट्रोल यूनिट
    23. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?
    • (A) प्रोसेसर
    • (B) इनपुट डिवाइस
    • (C) प्रोग्राम
    • (D) प्रोटेक्टर

  • 24. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
    • (A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
    • (B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
    • (C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
    • (D) इनमें से कोई नहीं
    25. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?
    • (A) कंट्रोल यूनिट
    • (B) ALU
    • (C) मेमोरी यूनिट
    • (D) इनमें से कोई नहीं
    my Youtube Add.....      www.sharma compute gyan

  • 26. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
    • (A) डेटा डिलीट करता है
    • (B) इनवाइस बनाता है
    • (C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    27. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
    • (A) डाटा को प्रोसैस करना
    • (B) टैक्सट को स्कैन करना
    • (C) इनपुट को स्वीकार करना
    • (D) डाटा को स्टोर करना

  • 28. परिचालन सम्पन्न करता है ?
    • (A) एल्गोरिद्म
    • (B) अर्थमैटिक
    • (C) ASCII
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    29. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
    • (A) मदरबोर्ड
    • (B) मेमोरी
    • (C) CPU
    • (D) RAM
    30. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?
    • (A) प्रोसैसिंग
    • (B) अंडरस्टैंडिंग
    • (C) इंप्यूटिंग
    • (D) आउटपुटिंग

Comments

Popular posts from this blog

कम्प्यूटर की पीढियाँ (Generation of Computer in Hindi)

कम्प्यूटर की पीढियाँ (Generation of Computer in Hindi) कंप्यूटर का विकास 16 वीं शताब्दी से शुरू हो गया था तथा आज का आधुनिक कंप्यूटर्स इसका परिणाम है। हालांकि, कंप्यूटर के विकास में तेज़ी से बदलाव आया। प्रत्येक पीढ़ी के बाद, कंप्यूटर के आकार-प्रकार, कार्यप्रणाली और कार्यशीलता में बहुत सुधार हुआ है। वर्तमान के कंप्यूटर काफी आधुनिक और विकशित है। इस क्रम-विकास की अवधि के दौरान, कंप्यूटर में काफी परिवर्तन आये जिसने कंप्यूटरों की नई पीढीयों को जन्म तथा विभिन्न प्रकार की कंप्यूटर का आविष्कार हुआ। जिससे हम  जनरेशन ऑफ कंप्यूटर   (Generation of Computer in Hindi)  के रूप में जानते है तथा इसे पांच अलग चरणों में विभाजित किया गया है। पहली पीढ़ी के कंप्यूटर (1940 – 1956) दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (1956 – 1963) तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (1964 – 1971) चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर (1971 – 1980) पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर (वर्तमान और भविष्य) फर्स्ट जनरेशन ऑफ कंप्यूटर (1940 – 1956) पहले पीढ़ी के कंप्यूटरों में  वैक्यूम ट्यूब  का इस्तेमाल किया गया था। वैक्यूम ट्...

कंप्यूटर कि-बोर्ड के कुछ अनोखे शॉर्टकट्स

      👇 कंप्यूटर कि-बोर्ड के कुछ अनोखे शॉर्टकट्स 👇  हैल्लो दोस्तों मैं सर्वेश शर्मा , आज हम जानेंगे कुछ कंप्यूटर शॉर्टकट्स के बारे में तो जितने ज्यादा शॉर्टकट आपके दिमाग में रहते हैं, आप उतनी ही तेज़ी से कंप्यूटर पर काम कर सकते हैं। तो आप सुनिश्चित करें कि अधिकतम शॉर्टकट आपको पता हों। यहाँ हम कुछ ऐसे ही शॉर्टकट की बात करेंगे जिनके इस्तेमाल से आप काफी हद तक अपना समय बचा सकते हैं, सामान्य शॉर्टकट: किसी भी फाइल या फोल्डर को बिना रीसायकल बिन में पहुंचाए डिलीट करें (परमानेंट डिलीट करें): शॉर्टकट:  Shift + Delete किसी विंडो, डेस्कटॉप या डॉक्यूमेंट के सभी आइटम सेलेक्ट करें: शॉर्टकट:  Ctrl + A ( संपूर्ण टेक्स्ट सेलेक्ट करने के लिए ) शॉर्टकट:  Alt + Enter खुली विंडोज़(या एप्लीकेशन) को आपस में स्विच करे । शॉर्टकट:  Alt + Tab खुली हुई विंडोज (या एप्लीकेशन) को आपस में स्विच करें (विंडोज फ्लिप एरो द्वारा): शॉर्टकट:  Windows logo key + Tab वर्तमान विंडो से पहले जो विंडो आपने खोली थी उसपर जाएँ: शॉर्टकट:  Alt + Esc ...

F1 से F12, क्या होता है इन Keys का इस्तेमाल

ऑफिस हो या घर, यूजसज् ई-मेल्स या किसी निजी काम के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करते ही होंगे। कई लोग कंप्यूटर सीखने के लिए अलग-अलग तरह के कोसज् भी करते हैं। ऐसे में जाहिर है कि आपको कंप्यूटर के बारे में लगभग सब कुछ पता होता होगा। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि कंप्यूटर की-बोडज् में दी गई एफ कीज किस काम आती हैं? F 1 से लेकर  F 12 तक इन बटन्स के पीछे क्या फंक्शन्स छिपे हैं। अगर आप इनके बारे में नहीं जानते तो इसमें आपकी मदद हम कर देते हैं। Function  Keys का क्या होता है इस्तेमाल:------ F1:  जब भी आप किसी प्रोग्राम में काम कर रहे होते हैं और उसमें आपको किसी भी तरह की मदद चाहिए तो यह कीज प्रेस कर सकते हैं। इससे आपकी स्क्त्रीन पर हेल्प विंडो ओपन हो जाएगी। F2:  अगर आप किसी फाइल या फोल्डर का नाम बदलना चाहते हैं तो उसे सेलेक्ट कर F2 कीज को दबाएं। ऐसा करने से आप फाइल या फोल्डर का नाम बदल पाएंगे। F3:  किसी भी एप में सचज् ओपन करने के लिए इस कीज का प्रयोग किया जा सकता है। F4:  अगर आप किसी विंडो को बंद करना चाहते हैं तो ALT+F4 कीज दबाएं। F5:  किसी भी वि...