कंप्यूटर की परिभाषा – Definition of Computer in Hindi “Computer एक मशीन है जो कुछ तय निर्देशों के अनुसार कार्य को संपादित करते है. और ज्यादा कहे तो Computer एक इलेक्ट्रोनिक उपकरण है जो इनपुट उपकरणों की मदद से आँकडों को स्वीकार करता है उन्हें प्रोसेस करता है और उन आँकडों को आउटपुट उपकरणों की मदद से सूचना के रूप में प्रदान करता है.” इस परिभाषा के स्पष्ट है कि कम्प्युटर युजर द्वारा पहले कुछ निर्देश लेता है जो विभिन्न इनपुट डिवाईसों की मदद से प्रविष्ट कराए जाते है. फिर उन निर्देशों को प्रोसेस किया जाता है, और आखिर में निर्देशों के आधार पर परिणाम देता है जिसे आउटपुत डिवाईसों की मदद से प्रदर्शित करता है. निर्देशों में कई प्रकार का डेटा शामिल होता है. जैसे; संख्या, वर्णमाला, आंकड़े आदि. इस डेटा के अनुसार ही कम्प्युटर परिणाम बनाता है. यदि कम्प्युटर को गलत आंकड़े दिए जाते है तो कम्प्युटर भी गलत ही परिणाम देता है. मतलब साफ है कि कम्प्युटर GIGO – Garbage in Garbage Out के नियम पर काम करता है। कम्प्युटर का पूरा नाम क्या है ।। कम्प्युटर बहु उपयोगी मशीन होने ...
Online Learning Platform